देश में कोरोना के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,313 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 38 संक्रमितों की मौत हुई है। जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,44,958 हो गई है।
मंत्रालय ने बताया कि 38 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 524941 पर पहुंच गया है। कोरोना से होने वाली मौतों की दर 1.21 प्रतिशत है। इसी दौरान 10972 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 42736027 लोग कोविड से उबर चुके हैं।
वहीं स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.60 प्रतिशत है। देश में 6,56,410 कोविड परीक्षण किये गये हैं। देश में अब तक कुल 85.94 करोड़ कोविड परीक्षण किए गए हैं।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 196.62 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 14,91,941 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।