देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 2,124 नए केस, जानिए संक्रमण की स्थिति

Share Now

देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 2,124 नये मामले आए हैं। इस दौरान 17 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,24,507 हो गई।
इस दौरान सक्रिय मामलों में 130 की बढ़ोत्तरी होने से अब इनकी संख्या 14,971 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,977 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अबतक 4 करोड़ 26 लाख 02 हजार 714 मरीज कोविड से उबर चुके हैं।

देश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है। सक्रिय दर 0.03 प्रतिशत,दैनिक संक्रमण दर 0.46 प्रतिशत, साप्ताहिक संक्रमण दर 0.49 प्रतिशत, मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 192.67 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।


Share Now