हेल्थ टिप्स : पलकों में खुजली क्यों होती है,जानें इसके लक्षण, कारण और उपाय

Share Now

हेल्थ टिप्स ::- आँखे शरीर का अहम भाग होती है और इनकी देखभाल बहुत जरुरी है। आंखों में जलन और पलकों पर खुजली जैसी समस्याएं होने लगती हैं। लेकिन इन परेशानियों को नजरअंदाज करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। पलकों में एलर्जी, सूजन और खुजली की वजह से आंखों पर भी रेडनेस, जलन, गांठ और सूजन होने लगती है।

पलकों में खुजली किसी भी स्थिति में हो सकती है। एलर्जी, संक्रमण, सूजन और नींद की कमी के कारण पलकों में खुजली हो सकती है। पलकों के अंदर की झिल्ली और आंखों के सफेद हिस्से को ढकने वाली झिल्ली में एलर्जी हो सकती है। पलकें बहुत संवेदनशील होती हैं, इसलिए पलकों पर थोड़ी सी भी सूजन खुजली का कारण बन सकती है। पलकों पर खुजली होना संकेत देता है कि पलकों या आंखों में कुछ गड़बड़ है। पलकों पर खुजली होना का आम कारण एलर्जिक रिएक्शन होता है।

खुजली वाली आंखों से तुरंत राहत के लिए कंप्रेस लगाने की कोशिश कर सकते हैं। आंखों पर गर्म सेक करने से एलर्जी से होने वाली खुजली से राहत मिल सकती है। यदि खुजली वाली आंखें गर्म और सूजी हुई हैं, तो आंखों पर ठंडे सेक से खुजली से राहत मिल सकती है।

पलकों में खुजली होने की कई वजहें हो सकती हैं। ज्यादातर सर्दी ज़ुकाम जैसै वायरल इंफेक्शन, आंखों और पलकों की सतह पर सूजन, तेज फीवर में, मेकअप के दौरान यूज किए गए ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साइड इफेक्ट्स के अलावा कई कारण होते हैं।


कैस्टर ऑयल – वह आई ड्रॉप ले जिसमें कैस्टर ऑयल हो। इसको पलकों की खुजली से राहत पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी एक-एक बूंद ही आंखों में डालनी है।

एलोवेरा जेल- एलोवेरा में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। यह जलन, खुजली में नेचुरल हीलर की तरह काम करते हैं। आंखों को रगड़ने से बचें, बार-बार आंखों पर हाथ लगाने से बचें। इससे आंखों पर एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है।


Share Now