देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 2,897 नए केस मिले है। वहीं इस संक्रमण से 54 लोगों की मौठो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक देश में 19,494 एक्टिव केस हैं, वहीं पॉजिटिविटी रेट 0.61 फीसदी है। इस दौरान 3044 लोग ठीक हुए थे।
देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 19,494 हो गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 5,24,157 पहुंच गया है।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अभी तक 190 करोड़ 67 लाख से अधिक कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 14.83 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 193.53 करोड़ खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है।