
पिथौरागढ़ : उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद वसंत पंचमी के पावन अवसर पर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है। पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में पहाड़ों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। बर्फबारी से जहां एक ओर लोगों और पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर जनजीवन पर इसका असर भी पड़ा है। शुक्रवार रात पिथौरागढ़ के चौकोड़ी और मुनस्यारी क्षेत्र में भारी बर्फबारी हुई।



