औली में आयोजित हुए राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में प्रतिभाग करने वाले स्थानीय खिलाड़ियों के साथ साथ अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी औली स्लोप से बेहद उत्साहित दिखे। जिसको लेकर स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों ने कहा कि औली का स्लोप देश के सबसे बेहतर स्लोप में से एक है। यहां पर स्कीइंग करना शानदार अनुभव रहा है।
उत्तराखण्ड स्वर्ण पदक विजेता मानसी फर्स्वाण ने बताया कि कई वर्षों से स्कीइंग की तैयारी कर रही थीं। इस साल स्वर्ण जीतने में सफलता मिली है। यहां का स्लोप काफी बेहतर है, जिससे अच्छी प्रैक्टिस हो जाती है। इस साल अच्छी बर्फ पड़ी तो बर्फ पड़ने के साथ ही हमने तैयारी शुरू कर दी थी, जिसके चलते यह सफलता मिली है।