उत्तराखंड: यहाँ लापता होमगार्ड का शव खाई से हुआ बरामद

Share Now

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में आज एक होमगार्ड का शव खाई से बरामद किया गया है। मृतक होमगार्ड भरत सिंह (57) पुत्र स्वर्गीय सब्बल सिंह, निवासी ग्राम बलाड़ी, नौगांव कल शाम से लापता था। जानकारी के अनुसार भरत सिंह कल शाम घर से निकले थे और उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। पुलिस को सूचना मिली कि पोस्ट मोरी से लगभग तीन किलोमीटर दूर मोताड पुल के पास एक मोटरसाइकिल नदी में गिरी हुई मिली। एसडीआरएफ की टीम…

Source


Share Now