अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भारत को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब भारत बड़ा डिजिटल हब बनेगा। सुंदर पिचाई ने कहा कि डिजिटल भारत को रफ्तार देने के लिए गूगल फ्यूल का काम करेगा और अब भारत से दुनिया की सभी जरूरत पूरी होंगी। जिस कारण सुंदर पिचाई ने डिजिटल भारत में गूगल के निवेश को आगे भी जारी रखने का घोषणा की है। गूगल भारत में निवेश से डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम करेगा।
गूगल ने इसके लिए बीते वर्ष भारत डिजिटाइजेशन फंड के जरिए 10 बिलियन डॉलर के निवेश करने की भी घोषणा की थी औऱ अभी हाल ही में भारती एयरटेल में 1 बिलियन डॉलर निवेश करने की साझेदारी की घोषणा की है। एयरटेल से पहले गूगल ने भारत की टॉप टेलिकॉम नेटवर्क रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 4.5 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। गूगल भारत को बड़े डिजिटल हब के तौर पर देख रहा है।
सुंदर पिचाई ने कंपनी प्रॉफिट के ऐलान के दौरान कहा कि भारत जैसे उभरते बाजारों के गूगल ज्यादा से ज्यादा निवेश करेगा। जिससे भारत में हर आबादी तक इंटरनेट की आसान पहुंच हो।