हल्दुचौड़: शूर्पणखा का दमदार अभिनय और खरदूषण बध की लीला बनी आकर्षण का केंद्र

Share Now

शूर्पणखा का दमदार अभिनय और खरदूषण बध की लीला बनी आकर्षण का केंद्र। हल्दूचौड़।रामलीला मंचन में रविवार की रात का दृश्य बेहद खास रहा। मंच पर जब शूर्पणखा का प्रसंग आया तो पूरा पंडाल उत्साह से भर उठा। शूर्पणखा की भूमिका निभा रहे युवा कलाकार अमन बिष्ट ने अपनी प्रभावशाली अदाकारी, भाव-भंगिमा और दमदार संवादों से दर्शकों का दिल जीत लिया। उनके अभिनय को देख दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गुंजायमान…

Source


Share Now