पंजाब के करनाल में शादी से दो हफ्ते पूर्व लड़की के परिवार से दहेज में एसयूवी की मांग करने के आरोप में दूल्हे उसके माता-पिता और रिश्तेदारों समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। लड़की पक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी से पहले ही लड़के वालों ने दहेज को लेकर कोई बात नहीं की थी लेकिन अचानक उन्होंने दहेज की मांग कर दी।
जिस पर दुल्हन पक्ष के परिवार वालों ने कुंजपुरा पुलिस स्टेशन में दूल्हे व उसके परिवार वालों पर तहरीर देते हुए शादी रोक दी। दुल्हन पक्ष ने बताया कि दुल्हें पक्ष की मांग लगातार बढ़ती जा रहीं थी। आरोप है कि उन्होंने हुंडई क्रेटा के अलावा सोने और अन्य सामानों की भी मांग की है।
पंजाब के कलवेहारी गांव निवासी दुल्हन के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी की शादी करीब छह माह पूर्व सोनीपत जिले के दतौली गांव के सालिन्दर से तय हुई थी। बताया कि दूल्हा विद्युत विभाग में लिपिक हैं और खरखोदा में पदस्थापित हैं। उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने वादा किया था कि वे कोई दहेज नहीं लेंगे और शादी 11 फरवरी की शादी तय भी हो चुकी थी और उन्होंने शादी की सभी तैयारीया कर ली है। लेकिन 24 जनवरी को उन्होंने एसयूवी, एक बाइक और उच्च गुणवत्ता वाले फर्नीचर की मांग की।
पुलिस ने बताया कि दुल्हन के परिवार वालों की शिकायत के आधार पर दूल्हे सालिन्दर और उसके परिवार के छह सदस्यों सुरेंद्र, यशवंत, सुधीर, विनीत उर्फ काला, शकुंतला और निर्भय के खिलाफ दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा तफ्तीश जारी है सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।