
प्रयाग भारत, गोंडा: लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दूबे ने ऑपरेशन सिंदूर में अमेरिका की भूमिका को लेकर सरकार से सवाल पूछने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की निंदा की है। कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल दुबे ने कहा कि देश ने जिस तरह दुनिया में भारत की सैन्य क्षमता का लोहा मनवाया है। कांग्रेस अध्यक्ष का ऑपरेशन सिंदूर में अमेरिका की भूमिका को लेकर सरकार से सवाल पूछने की बात उचित नहीं है। यह समय हमारी सैन्य क्षमता पर सवाल उठाने का नहीं बल्कि हमारी सेना ने जो कुछ किया है उसको दिल से सम्मान देने का है।

राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव अनिल दुबे संगठन विस्तार को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को करनैलगंज और तरबगंज पहुंचे थे। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में छात्रों, नौजवानों और किसानों ने उनका स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत के करते हुए अनिल ने कहा कि छात्रों और नौजवानों तथा किसानों के हित के लिए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह एनडीए में शामिल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि एक तरफ किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिल रहा है और दूसरी तरफ नौजवानों के लिए रोजगार का सृजन हो रहा है। केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री के नाते राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह पूरे देश में रोजगार के मेले आयोजित करा रहे हैं और छात्रों नौजवानों के स्किल डेवलमेन्ट के शिविर भी लगाये जा रहे हैं।
लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकवाद की घटना के विरोध में छेडी गयी आतंकवाद विरोधी जंग में राष्ट्रीय लोकदल पूरी दृढ़ता के साथ खड़ा है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंक के खिलाफ भारत के संकल्प और सामर्थ्य को जिस तरह प्रदर्शित किया है उससे दुनिया के नक्शे में भारत का महत्व और सम्मान बढ़ा है।
इस अवसर पर प्रदीप कुमार पाण्डेय, रवीन्द्र पाण्डेय, रचित भार्गव, प्रदीप कुमार कश्यप, श्याम धीरज तिवारी, बृजेश कुमार तिवारी, आशीष कुमार मिश्रा, कुमारी रमा मिश्रा, रचना जायसवाल, इन्द्रदेव प्रधान, लखनलाल दुबे, अमरीष कुमार पाण्डेय, शिवप्रसाद पासवान, माधव प्रसाद वर्मा, श्रीराम वर्मा राम लखन मिश्रा, शिवमंगल सिंह, अनुज कुमार तिवारी, राम लखन मिश्रा, विकास शुक्ला, गफार खान, जोखन प्रसाद, शिवराम पाण्डेय, गंगा प्रसाद दूबे आशीष कुमार, मथुरा प्रसाद, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।


Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.