दुनिया के 108 देशों में ओमिक्रोन ने मचाया कोहराम, किन देशों में लगा लॉकडाउन, जानिए भारत की स्थिति

Share Now

नए वैरिएंट ओमिक्रोन से दुनियाभर में हड़कम्प मचा हुआ है दुनिया में बीते सप्‍ताह में कोरोना संक्रमण मामलों में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट से पैदा हुआ खतरा अभी बहुत अधिक है। दुनिया के 108 देशों में यह वैरिएंट फैल चुका है। जिस कारण कई देशों में आंशिक लाकडाउन भी लग गया है तो वहीं कई देशों ने अपने यहां कड़ें प्रतिबंध लगा दिए है। भारत के कुछ राज्‍यों में ओमिक्रोन का प्रसार हो गया है। इसकी गति डेल्‍टा वैरिएंट से पांच गुना है। जानिए किन देशों में आंशिक प्रतिबंध लगा है।

1- कनाडा में ओमिक्रोन वायरस तेजी से फैल रहा है। कनाडा के ओंटारियो और क्‍यूबेक ने सख्‍त लाकडाउन लगाए हैं। स्‍कूल और अन्‍य इनडोर एक्टिविटी पर पूर्णतः प्रतिबंध है। वहीं नियमों का उल्‍लंघन करने वालो पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है।

2- यूरोपीय देश ब्रिटेन ओमिक्रोन से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है। ब्रिटेन में लॉक डाउन को लेकर सरकार दुविधा में है। जहाँ पर लाकडाउन का जमकर विरोध किया जा रहा है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जान्‍सन ने कहा है कि देश में स्‍कूल और व्‍यापारिक क्रियाकलापो पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।

3- अमेरिका में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। अमेरिका में संघीय और राज्‍य सरकारें लाकडाउन लगाने में काफी घबरा रहीं है। तेजी से बढ़ते ओमिक्रोन के बावजूद भी यहाँ आधे से ज्‍यादा राज्‍यों में व्‍यापारिक प्रतिष्‍ठान खुले हुए हैं। हालांकि, कुछ राज्‍यों में आंशिक पाबंदिया लगाई गई है। बताते चलें कि अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

4- चीन में ओमिक्रोन संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। चीन के जियान शहर में 22 दिसंबर से सख्‍त लाकडाउन लगा दिया गया था। लगातार बढ़ते कोरोना के चलते चीन के तीन शहरों में लाकडाउन लगा दिया गया था। इसके अलावा शियान में 1.3 करोड़ लोग और युझोउ में 11 लाख लोग लाकडाउन की पाबंदियों के बीच रहेंगे। चीन में कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालो पर जुर्माने का भी प्रावधान है। दूसरी लहर के बाद दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया था। दक्षिण अफ्रीका में यह वैरिएंट तेजी से फैला। ओमिक्रोन वैरिएंट के प्रसार के दिनों में कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक जनवरी के पहले सप्ताह में पूरे यूरोप में ओमिक्रोन वैरिएंट के 70 लाख से अधिक नए मामले सामने आए, जो केवल दो सप्ताह में दोगुने से अधिक हैं। यूरोप के 26 देशों ने बताया कि उनकी आबादी का एक प्रतिशत से अधिक हर सप्ताह कोरोना से संक्रमित हो रहा है। संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब देशों के लिए अपनी स्वास्थ्य प्रणालियों को चरमराने से रोकने के लिए प्रयास करना होगा।


Share Now