सितारगंज। हाईवे पर चलती कार में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे कार चालक आग की चपेट में आकर झुलस गया । कार में लगी आग देख हाईवे पर वाहनों की आवाजाही थम गई। आसपास के लोगों ने कार में आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक दमकल वाहन ने भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाई लेकिन तब तक कार जल चुकी थी।
एसएसआई हरविंद्र कुमार के अनुसार सोमवार को खटीमा निवासी एजाज अहमद अपनी कार से रुद्रपुर जा रहे थे। सुबह करीब 11 बजे सितारगंज से रुद्रपुर को जाने वाले हाईवे पर नगर से करीब दस किमी दूर चलती कार में अचानक आग लग गई। एजाज ने किसी तरह कार रोककर जान बचाई। हालांकि कार से निकलते वक्त वह थोड़ा झुलस गए। आग की लपटों ने कुछ ही देर में पूरी कार को अपने आगोश में ले लिया।
इससे हाईवे से गुजरने वाले वाहनों के पहिये थम गए। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार जल चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।