
किच्छा: किच्छा चीनी मिल के अधिशासी निदेशक ए.पी. बाजपेयी ने बताया कि मुख्यमंत्री और गन्ना मंत्री के निर्देशानुसार किसानों को बढ़े हुए मूल्य पर शीघ्र गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है। इसके तहत मिल ने 16 नवंबर 2025 से 29 नवंबर 2025 तक खरीदे गए गन्ने के मूल्यांतर के रूप में कुल 1,06,86,352 किसानों को RTGS के माध्यम से गन्ना समितियों के जरिए भुगतान कर दिया। भुगतान का विवरण…… सहकारी गन्ना विकास…



