
खटीमा: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामला चंपावत जिले के बाराकोट इलाके से सामने आया है। मंगलवार सुबह ग्राम सभा चुयरानी के धरगड़ा तोक में गुलदार ने 45 वर्षीय देव सिंह अधिकारी पर हमला कर दिया…जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग एक महीने के भीतर दूसरी इस तरह की घटना से दहशत में हैं। मृतक देव सिंह अधिकारी के घर शोक का माहौल है। उनके पीछ…



