
उत्तराखंड: जिला” उधम” ,ब्लॉक “गदर” कस्बा “झगड़पुरी” और गैर कानूनी कारोबार उत्तराखंड : उधम सिंह नगर ,जिले के गदरपुर ब्लॉक के झगड़पुरी कस्बे में आज प्रशासनिक टीम ने एक गोदाम में छापा मारा जहां पशु खालों का अवैध कारोबार हो रहा था। ये गोदाम यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर बना हुआ था। एक सूचना मिलने पर कस्बा झगड़पुरी में मोहम्मद निजाम के घर से लगे गोदाम पर उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य…



