रुद्रपुर। शिवनगर, ट्रांजिट कैंप निवासी अनिल कुमार पुत्र बलवीर सिंह अग्निशमन विभाग को लिखे पत्र में बताया कि उसके घर में यूपी के बरेली निवासी सोनू पुत्र लेखराज किराए पर रहता है। विगत 23 जनवरी 2023 को रात को सोनू काम से आकर गैस पर दूध गर्म कर रहा था कि तभी अचानक गैस सिलेण्डर में आग धधक गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। बताया जाता है कि अग्निकाण्ड से घबराए किराएदार ने सिलेण्डर को उठाकर घर से बरामदे में फेंक दिया। जिसके चलते बरामदे में खड़ी दूसरे किराएदार शक्तिफार्म, बसगर ऊधम सिंह नगर निवासी सुरेन्द्र पाल पुत्र लीलाधर की मोटर साईकिल संख्या यूके 06 बीबी 0782 पूरी तरह जल गयी और घर में भी काफी नुकसान हुआ। कहा कि घटना के दौरान फायर स्टेशन को भी फोन करके बुलाया गया है। अनिल ने अग्निशमन विभाग से मामले में सूचना दर्ज करने की गुहार लगाई है।
Related Posts
45 दिन और 3 करोड़ कीमत का नशे का कारोबार स्वाहा!
- Bhupesh Chhimwal
- October 25, 2024
- 0