उत्तराखंड: बोल्डर गिरने से पिंडारी ग्लेशियर मार्ग बंद, पर्यटक और स्थानीय लोग फंसे

Share Now

कपकोट(बागेश्वर): रविवार की सुबह पिंडारी ग्लेशियर मोटर मार्ग पर अचानक बड़े बोल्डर गिरने से सड़क रजिया गधेरे के पास पूरी तरह बंद हो गई। इससे मार्ग दोनों तरफ से बंद हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाछम क्षेत्र में तीन से चार घंटे से वाहन फंसे हैं, जिनमें कई पर्यटक भी शामिल हैं। स्थानीय ग्रामीण गोविंद सिंह टाकुली ने प्रशासन से तुरंत लोडर मशीन भेजकर बोल्डर हटाने की मांग की है। उनका कहना है क…

Source


Share Now