छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।
ग्राम चनकपुर रोड बरहैनी निवासी आले हसन (40) पुत्र स्व. मेंहदी हसन अपने मामा ग्राम नंदपुर नरकटोपा निवासी कमल हसन के यहां राजमिस्त्री का कार्य कर रहा था। इसी बीच रविवार को छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। आले हसन को पहले निजी व बाद में सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जाँच करने के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
अचानक मिली घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक आले हसन अपने पीछे तीन लड़के तथा एक लड़की को रोता-बिलखता छोड़ गया है। वहीं इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि इस लाइन से आए दिन घटनाएं होती रहती हैं जिसमें कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
पूर्व में भी हाईटेंशन लाइन में करंट आने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसे ऊर्जा विभाग की लापरवाही कहना गलत नहीं होगा की रिहायसी इलाकों के बीचो बीच इन इतनी कम ऊचाई पर हाईटेंशन तारों का जाना कई और बड़ी दुर्घटनाओं को बुलावा दे रहा है।ग्रामवासियों ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों एवं प्रशासन से तत्काल हाईटेंशन लाइन को हटवाने की मांग की है। वहीं समाचार लिखे जाने तक मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी।