
देहरादून : सचिवालय में हुई अहम बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने पूंजीगत व्यय, केंद्र प्रायोजित योजनाओं और नाबार्ड पोषित प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि सभी प्रस्ताव और रीइंबर्समेंट दावे समय पर भेजे जाएं। अच्छा काम करने वाले विभागों को अतिरिक्त फंड दिए जाने की बात भी कही गई। मुख्य सचिव ने सभी परियोजनाओं के लिए तय समयसीमा बनाकर सख्त मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।



