
हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” अभियान को आगे बढ़ाते हुए कुमाऊँ पुलिस और औषधि नियंत्रक विभाग ने मंगलवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में 5 मेडिकल स्टोरों पर संयुक्त छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान एक मेडिकल स्टोर से Tramadol के 947 कैप्सूल बरामद हुए…जिसके चलते फर्म को मौके पर ही सील कर दिया गया। इस अभियान का संचालन आईजी कुमाऊँ मण्डल और स्वास्थ्य सचिव…


