
(बड़ी खबर) बहरीन में खेलेंगे उत्तराखंड के दो खिलाड़ी ।। हरिद्वार, उत्तराखंड के दो कबड्डी खिलाड़ी – एक युवक और एक युवती – एशियाई ओलंपिक परिषद द्वारा 22 से 30 अक्टूबर तक बहरीन में आयोजित होने वाले तीसरे युवा एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं। उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि चयनित युवती हरिद्वार जिले के निरंजनपुर (लक्सर) की भूमिका है, जबकि युवक उधम सिंह नगर क…


