विकास खंड पोखरी के सूगी गांव में गुलदार ने बकरी गोठ के अंदर घुसकर 36 बकरियों को मोत के घाट उतार दिया है।
जानकारी के अनुसार विकास खंड पोखरी के सूगी गांव में बुधवार रात को गुलदार ने दयाल सिंह कोहली के बकरी के गोठ के पिछले हिस्से में निर्मित रोशनदान से घुसकर 36 बकरियों को उस समय मौत के घाट उतार दिया जब वे बगल के मकान में परिवार के साथ गहरी नींद में सो रहे थे।
उन्हें घटना का पता तब चला जब वे सुबह सात बजे के आस पास बकरियों के बच्चों को दूध पिलाने के लिए बकरी के गोठ गए। गोठ का दरवाजा खोलने के बाद पता चला कि गुलदार ने 36 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना से जहाँ बकरी मालिक काफी परेशान और हताश है वही गुलदार की दस्तक से पूरे गाँव में भय का माहौल बना हुआ है।
घटना की सूचना के बाद राजस्व विभाग व वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर मौके का मुआयना कर उचित का कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दिया है। ग्राम प्रधान इस्मिता खत्री ने बकरी मालिक को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।