अच्छी खबर🔴: युवाओं के लिए समूह – ग की 1402 भर्तियों के लिए कैलेंडर जारी, धामी सरकार का युवाओं को एक और तोहफा!

Share Now

उत्तराखंड में समूह-ग की 06 बड़ी भर्तियां शुरू होने जा रही हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UKSSSC) इनका कैलेंडर जारी कर दिया है।

आयोग की इन भर्तियों से करीब 1402 बेरोजगारों को सरकारी नौकरी मिलेगी। इनमें दो भर्तियां स्नातक स्तरीय और दो इंटरमीडिएट स्तरीय हैं। भर्तियों को लेकर आयोग पहले ही पारदर्शी व्यवस्था अपनाने का दावा कर चुका है। धामी सरकार एक के बाद एक युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों का पिटारा खोल रही है जो कहीं ना कहीं उनके प्रति युवाओं और बेरोजगारों के विश्वास को बढ़ावा दें रहा है। एक समय ऐसा था जब धामी सरकार की दूसरी पारी शुरू ही हुई थी और पेपर लीक मामले में उनकी काफी किरकिरी हुई थी। और प्रदर्शन कर रहे युवाओं और बेरोजगारों के लिए धामी सरकार ने जो तब वादे किए थे वो अब कहीं ना कहीं सच साबित होते दिख रहे हैं, और युवाओं और बेरोजगारों का विश्वास एक बार फिर धामी सरकार पर बढ़ता दिख रहा है।


Share Now