
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा थराली ब्लॉक के नैल ढालु मोटर मार्ग पर हुआ…जिसमें कार चालक प्राणी दत्त कुनियाल की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। जानकारी के अनुसार कुलसारी-ढालु-मालबज्वाड़ मोटर मार्ग पर प्राणी दत्त कुनियाल अपनी कार मोड़ रहे थे तभी कार अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई। स्थानीय…



