
उधम सिंह नगर: नैनीताल और US नगर में गन्ना खरीद के 39 केंद्र शुरू, किसानों से अपील किच्छा : गन्ना किसानों के लिए इस बार खुशखबरी है कि विगत वर्षों की अपेक्षा इस बार तय समय पर किच्छा शुगर मिल के शुभारंभ होने के साथ ही नैनीताल और उधम सिंह नगर में 39 गन्ना खरीद केंद्र शुरू होकर संचालित हो गए हैं। किच्छा शुगर मिल के अधिशासी निदेशक AP बाजपेई ने बताया कि तराई भावर और उधम सिंह नगर में गन्ना किसानों क…



