(1) डेटा गोपनीयता दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
उत्तर:- 28 जनवरी
(2) टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में मिश्रित युगल चैम्पियन का खिताब किसने जीता है ?
उत्तर- इवान डोविंग व क्रिस्टिना मलादेनोविक ने
(3) ‘ द $ 10 ट्रिलियन ड्रीम ‘ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
उत्तर:- सुभाष गर्ग
(4) लोकायुक्त शक्तियों को कमजोर करने के लिए किस राज्य सरकार ने अध्यादेश लाने की घोषणा की है ?
उत्तर :- केरल
(5) किसने ‘ डिजिटल संसद ‘ नामक नया एप लांच किया है ?
उत्तर :- लोकसभा सचिवालय
(6) आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया ने किस राज्य में 166000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है ?
उत्तर :- गुजरात
(7) किस देश के शोधकर्ताओं ने नए तरह का कोरोनावायरस नियोकोव खोजा है ?
उत्तर:- चीन
(8) भारत सरकार ने मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
उत्तर:- अनंत नागेश्वरन
(9) भारत का सबसे बड़ा EV चार्जिंग स्टेशन कहाँ खुला है ?
उत्तर:- गुरुग्राम
(10) WGC की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक सोने की मांग कितने प्रतिशत बढ़ी है ?
उत्तर :- 10 %