नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली आदर्श नगर में एक ब्यूटीशियन महिला को होटल में बुलाकर दुष्कर्म करने का प्रकरण प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय पीड़िता दिल्ली शास्त्री नगर में रहती है। पीड़िता के मुताबिक वह शादीशुदा है और ब्यूटीशियन का काम करती है।पीड़ित महिला ने बताया ने उसको करीब एक माह पूर्व एक पम्फलेट मिला था। जिसमें महिलाओ के पार्ट टाइम नौकरी दिलाने की बारे में लिखा हुआ था। जिस पर महिला ने पम्फलेट में दिए गए नम्बर पर सम्पर्क किया तो कुँवर नाम व्यक्ति ने फोन उठाया और नौकरी दिलाने की बात कही और मिलने के लिए आजादपुर बुलाया।
महिला ने बताया कि वह व्यक्ति से मिलने के लिए आजादपुर पहुची। और व्यक्ति महिला को नौकरी से सम्बंधित वार्ता करने के लिए एक होटल में ले गया जिसके बाद व्यक्ति ने उसको कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नही बल्कि इस बात को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। होटल से निकलते ही पीड़ित महिला आदर्श नगर थाने पहुचीं और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर व मेडिकल करवाने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा होटल मालिक व अन्य लोगो से पूछताछ की जा रहीं है।