उधमसिंहनगर जिले के डीएम उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद भर के अधिकारियों के साथ बैठक की.. इस बैठक में जिले भर के एसडीएम तहसीलदार एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने राजस्व वसूली समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि किसी की भी लापरवाही के कारण राजस्व का घाटा न हो। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील स्तर पर आरसी का मिलान किया जाये तथा जिन आरसी की डिमाण्ड निर्धारित हो चुकी है, उनकी प्राथमिकता के आधार पर वसूली की जाये.. उन्होंने कानून एवं शान्ति व्यवस्था की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि न्यायालयों में अभियोजन पक्ष द्वारा प्रभावी पैरवी की जाये और पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिले। साथ ही उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत लाईसेंन्सी शस्त्र जमा कराने और सत्यापन की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के बारह के जिन व्यक्तियों के सम्मन व वारण्ट गये हैं परन्तु मिल नहीं रहे हैं उनकी लिस्ट तैयार करते हुए सम्बन्धित जनपदों के एसएसपी के साथ साझा की जाये। उन्होंने सभी एसडीएम को मजिस्ट्रीयल जांच प्राथमिकता से पूरी करने के निर्देश दिये।