रुद्रपुर: ऊधमसिंहनगर में बदमाशों के हौसले अपने चरम पर हैं और बदमाशों को अब पुलिस का भी खौफ नहीं रहा।जहाँ लूट करके भाग रहे बदमाशों ने घेराबंदी के दौरान उपनिरीक्षक पर बाइक चढ़ा दी। जिससे उपनिरीक्षक की दोनों टांगें फैक्चर हो गयी। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इधर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने अस्पताल पहुंचकर घायल दरोगा का हाल जाना है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की करीब 9 बजे स्कूटी से आवास विकास स्थित बैंक में प्रबंधक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने पर्स छीन लिया था। इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध लोगो को पकड़ने के दौरान दोनों ने बाइक से भागने का प्रयास किया। बताया जाता है कि एसआई मोहन भट्ट ने बाइक को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने बाइक दरोगा भट्ट पर चढा दी। जिसमें दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
दरोगा मोहन भट्ट को किच्छा मार्ग स्थित निजी अस्पताल गौतम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था ।इससे पहले एसएसपी डॉ मंजु नाथ टीसी और जिलाधिकारी उदयराज सिंह भी घायल दरोगा मोहन भट्ट को देखने पहुँचेथे।समाचार लिखे जाने तक दरोगा का उपचार जारी है।
विधायक तिलक राज बेहड ने एस आई मोहन भट्ट के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और साथ ही विधायक तिलकराज बेहड ने दरोगा का उपचार कर रहे चिकित्सक से भी बात की। दरोगा के दोनों पैर फैक्चर बताए जा रहे हैं।