नई दिल्ली। सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया। उसने पहली बार सीपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। सेंट कीट्स के वार्नर पार्क में खेले गए खिताबी मुकाबले के आखिरी गेंद पर प्रीति जिंटा की टीम सेंट लूसिया किंग्स तीन विकेट से हार गई। ड्वेन ब्रॉवो इंडियन प्रीमियर लीग में एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के अहम सदस्यों में से एक हैं। इस मैच में सेंट लूसिया किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स ने खराब शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया। उसकी इस जीत में डोमिनिक ड्रेक्स ने अहम भूमिका निभाई। डोमिनिक ड्रेक्स ने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 24 गेंद में 48 रन की नाबाद पारी खेली। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। ड्रेक्स के अलावा सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स की ओर से विकेटकीपर जोशुआ डिसिल्वा, शेरफेन रदरफोर्ड और फैबियन एलन ने भी टीम की जीत में महती योगदान दिया। जोशुआ ने 5 चौके की मदद से 32 गेंद में 37 रन बनाए। रदरफोर्ड ने एक चौके और 2 छक्के की मदद से 22 गेंद में 25 रन की पारी खेली। फैबियन एलन ने 2 चौके की मदद से 18 गेंद में 20 रन बनाए। खास यह है कि फैबियन एलन आईपीएल 2021 में प्रीति जिंटा की ही टीम पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। उन्होंने सीपीएल 2021 में 12 मैच में 19.57 के औसत से 137 रन बनाए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 9 विकेट भी लिए। इससे पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट लूसिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 32 रन के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए। विकेटकीपर कप्तान आंद्रे फ्लेचर 11 और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मार्क देयाल एक रन ही बना पाए। इसके बाद वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम के दो स्टार खिलाड़ियों- रहकीम कॉर्नवॉल और रोस्टन चेज ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया।