कांग्रेस का विरोध: नरेंद्र मोदी के नाम पोस्टकार्ड भेजेंगे राजस्थान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता

Share Now

जयपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार देशभर में अलग-अलग तरीकों से विरोध दर्ज करवा रही है. राजस्थान में जहां कांग्रेस की सरकार है वहां कई तरह के कार्यक्रम के जरिए कार्यकर्ता अपना विरोध जता रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अब पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पोस्टकार्ड भेजेंगे जहां मंगलवार को युवा कांग्रेस की ओर से पीसीसी मुख्यालय पर पोस्टकार्ड अभियान लांच किया गया. कार्यकर्ता पीएम के नाम पोस्टकार्ड भेजकर अडानी मामले पर सवाल पूछेंगे. युवा कांग्रेस की ओर से कहा गया कि इस अभियान के दौरान राजस्थान से लाखों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम मोदी के नाम पोस्टकार्ड भेजेंगे.

वहीं इससे पहले सोमवार को जयपुर में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी की अगुवाई में एक मशाल जुलूस निकाला गया जहां कार्यकर्ता रामनिवास मार्च से पैदल चलकर राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट तक पहुंचे.

PM को पोस्टकार्ड भेजेगी युवा सेना
युवा कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पोस्टकार्ड अभियान लांच किया गया. पोस्टकार्ड के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी से 3 सवाल पूछे जाएंगे जिसके मुताबिक अडानी ने अब तक बीजेपी को कितना करोड़ का फंड दिया. वहीं इसके अलावा पीएम मोदी के आधिकारिक विदेशी दौरों के बाद अडानी को कितने देशों में बिजनेस के लिए ठेके मिले.

इसके अलावा आखिरी सवाल पोस्टकार्ड में लिखा जाएगा कि अडानी दुनिया के शीर्ष धनी लोगों में 609वें स्थान से 8 सालों में दूसरा सबसे धनी व्यक्ति के स्थान पर कैसे पहुंच गए.इस दौरान प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पोस्टकार्ड के माध्यम से 3 सवाल पूछेंगे.

वहीं युवा कांग्रेस की ओर से दावा है कि यह पोस्टकार्ड अभियान विधानसभा क्षेत्र से शुरू किया जाएगा जिसके बाद हर एक विधानसभा क्षेत्र से करीब 3 हजार से 4 हजार पोस्ट कार्ड भेजे जाने का टारगेट रखा गया है.

NSUI ने निकाला था मशाल जुलूस
वहीं सोमवार को जयपुर में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से राहुल गांधी के समर्थन में एक मशाल जुलूस निकाला गया जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक में भाषण दिया था जिसका मुकदमा गुजरात के सूरत में दर्ज करने का कोई मतलब नहीं था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अदालत के आदेश की पालना करते हुए ऊपर की अदालत में केस लड़ेगी और एक दिन राहुल गांधी बेगुनाह साबित होंगे.


Share Now