पन्तनगर समीक्षा बैठक में विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर विधानसभा के कई विषयों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखा, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी कार्यो पर कार्यवाही करते हुए आगे बढ़ाने के लिये निर्देशित किया
रूद्रपुर। आज पन्तनगर प्रशानिक सभागर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जिला ऊधम सिंह नगर व नैनीताल जिले की विधानसभाओ की समीक्षा बैठक की । जिसमे विधानसभा रूद्रपुर क्षेत्र की कई समस्याओं को विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जिसमे विधायक ने कहा विगत दो वर्ष पूर्व रुद्रपुर में जल त्रासदी हुई थी जिसमें पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया था वही मुख्यमंत्री स्वयं मोके पर बाढ़ क्षेत्र का दौरा करने आये थे जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिये उच्च तकनीकी विभाग के सर्वे के लिये टेंडर प्रकिया पूर्ण होने के बाद भी कार्य धरातल पर नही दिख रहा उसके लिये मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है और उसको करवाने के लिये आश्वत किया,वही मोदी मैदान को खेल का मैदान व ऑडिटोरियम का निर्माण करने के लिये विषय रखा जिससे उसको अतिक्रमण से बचाया जा सके। विधायक शिव अरोरा ने एन एच 87 जिस पर अतिक्रमण हटाया जा चुका है, इंद्रा चोक से ब्रिटेनिया चौक तक चौड़ीकरण व सौन्दर्यकरण करने और जैसा की रुद्रपुर कुमाऊ का प्रवेश द्वार भी है तो उसके सौन्दर्यकरण और रामपुर की सीमा के पास एक कुमाऊ का प्रवेश द्वार बनाने सम्बंधित विषय को रखा।
साथ ही रुद्रपुर के सबसे महत्वपूर्ण विषय नजूल भूमि पर मालिकाना हक सम्बंधित विधायक शिव अरोरा बोले की वर्षो बरस से नजूल भूमि पर मालिकाना हक की समस्या का समाधान नही हो पाया है अभी कुछ समय पहले आयी नजूल नीति इतनी जटिल अव्याहवारिक थी कि जिसका लाभ यहां की जनता को नही मिल पाया उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि नजूल नीति में संशोधन कर उसको जनहित में सरल बनाने व 50 वर्गमीटर तो निशुल्क व 50 वर्गमीटर से अधिक भुखण्ड पर सर्किल रेट कम करने की बात कही जो जनआकांशाओ के अनुरूप होगी और जिससे अधिक से अधिक लोगो को उनका मालिकाना हक मिल सकेगा। वही बैठक में विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर किच्छा रोड पर स्थित कूड़े का पहाड़ जो शहर के लिये एक भद्दा दाग बन चुका है इसके योजनाबद्ध रूप से स्थायी समाधान के लिये अनुरोध किया जो रुद्रपुर क्षेत्र में बीमारी का घर बन चुका है, वही साथ ही किच्छा बाईपास रोड स्थित लेक पैराडाइज जोकि 25 एकड़ भूमि में बना है वर्तमान में उसका दुरुप्रयोग निजी हित मे साप्ताहिक बाजार लागकर वसूली करने, विवाह इत्यादि में हो रहा है वही इसको जनहित में एक सुंदर पार्क के रूप में उपयोग किये जाने एव वर्तमान में काबिल व्यक्ति की लीज को आगे न बढ़ाते हुए निरस्त करने लिये मुख्यमंत्री को कहा। वही रुद्रपुर क्षेत्र में बढ़ती आबादी व जाम की समस्या को देखते हुए कोई पार्किग नही है जिसके लिये सिचाई विभाग की जमीन को आवास विभाग को हस्तांतरित करने का कार्य हो चुका था उसके लिये वितीय स्वीकृति प्रदान करने सम्बंधित विषय को रखा, इसके साथ रुद्रपुर में सरकारी इंटर कालेज निर्माण , गोवंश के लिये गौशाला निर्माण, गांधी पार्क का सौन्दर्यकरण, रम्पुरा , रेशमबड़ी पहाड़गंज की घनी आबादी को देखते हुए सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव दिया, साथ ही ट्रांजिटकैंप इस्थित फुटबॉल मैदान को मिनी स्टेडियम बनाने के विषय सहित बंगाली समाज की संस्कृति परम्परा के अनुरूप हरिचन्द गुरुचंद बंग विशाल समुदायिक भवन का निर्माण करने हेतु विषय को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा ओर शहर को जाम से निजाद दिलाने हेतु काशीपुर बाईपास के सौन्दर्यकरण व चौड़ीकरण के विषय को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा सभी विषय को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गम्भीरता से सुना व तत्काल ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से सभी विषयों की मौजूदा स्थिति को जाना व उनपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया।
विधायक शिव अरोरा बोले समीक्षा बैठक में सभी महत्वपूर्ण विषय मुख्यमंत्री आगे रखे गये हैं उनको उम्मीद है कि सभी पर विचार करते हैं उनको आने वाले समय मे अस्तित्व में लाया जाएगा। विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से रुद्रपुर के विकास के लिये किसी भी प्रकार कमी नही आने दी जायेगी, बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहे।