
रूद्रपुर। काशीपुर बाईपास रोड के चौड़ीकरण की जद में आ रहे व्यापारियों ने देवभूमि व्यापार मण्डल अध्यक्ष गुरमीत सिंह और भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील ठुकराल के नेतृत्व में नगर निगम महापौर विकास शर्मा से मुलाकात कर राहत दिलाने की गुहार लगाई। इस दौरान व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपकर त्यौहारों के मद्देनज़र अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को स्थगित करने की मांग की। महापौर ने जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री से वार्ता कर व्यापारियों को राहत दिलाने का आश्वासन दिया।
व्यापारियों ने महापौर को बताया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए सड़क के मध्य से दोनों ओर 22.5 मीटर की नपाई की जा रही है। इससे बाईपास मार्ग पर वर्षों से कारोबार कर रहे व्यापारियों का भारी नुकसान होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि व्यापारी सड़क चौड़ीकरण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन वर्तमान समय उपयुक्त नहीं है। आने वाले दिनों में दशहरा, दिवाली, करवाचौथ और गुरुपर्व जैसे बड़े त्यौहार हैं, जिनसे व्यापारियों को कारोबार की उम्मीद है।
व्यापारियों का कहना था कि बाजार इस समय मंदी के दौर से गुजर रहा है। यदि त्यौहारों से ठीक पहले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होती है तो व्यापारियों की रोज़ी-रोटी पर सीधा संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने मांग की कि चौड़ाई 22.5 मीटर से यथासंभव कम की जाए और जो व्यापारी पूर्ण रूप से विस्थापित होंगे उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाए।
महापौर विकास शर्मा ने व्यापारियों की समस्याओं को जायज ठहराते हुए कहा कि काशीपुर बाईपास मार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति दिन-ब-दिन विकराल होती जा रही है। इस कारण सड़क चौड़ीकरण आज की आवश्यकता है और यह योजना लंबे समय से लंबित भी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री से वार्ता कर प्रभावित व्यापारियों को राहत दिलाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। महापौर ने स्पष्ट किया कि शहर विकास की योजनाओं के साथ-साथ व्यापारियों के हितों की भी सुरक्षा की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।
महापौर से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में देवभूमि व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र अरोरा, सुरेन्द्र फुटेला, नरेश सचदेवा, पवन नारंग, राजेन्द्र फुटेला, तारा चन्द्र अग्रवाल, रमेश कुमार, सुनील झाम, विजय कटारिया, अजय कटारिया समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।


