
फाल्गुन मास की चतुर्थी को होने वाली शिवरात्री का महत्त्व सनातन धर्म में सबसे ऊपर है। जहाँ श्रद्धालु जिन्हें भोले के भक्त भी कहते हैं और ये भक्त दूर दराज से आकर हरिद्वार सहित आस पास के तीर्थ गंगा घाटों से गंगाजल अपनी कावड़ो में भर कर शिवरात्री के दिन भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। उत्तर राज्यों में कावड़ियों द्वारा पैदल और डाक कावड़ द्वारा गंगा जल लाने की प्रथा की मान्यता को बीजेपी सरकार काफी संजीदगी से लेती है और इसी के चलते उत्तराखंड राज्य में कावड़ियों की सुरक्षा और सेवा के लिए प्रदेश की धामी सरकार नें भी प्रशासन को सख्त निर्देश दे रखे हैं।

धामी सरकार के निर्देशों के चलते ही ऊधमसिंह नगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी सुप्रसिद्ध कांवड़ मेले के अवसर पर कांवड़ियों के बीच पहुँचे। वहीं एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा काशीपुर से खटीमा तक कांवड़ यात्रियों के पंडालों में स्वयं पहुंचकर उनका कुशल क्षेम जाना तथा कावड़ियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया । कांवड़ यात्रा के शुरुआत से ही एसएसपी ऊधमसिंह नगर द्वारा कावड़ियों की हर संभव मदद की जा रही है. एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को कांवड़ यात्रियों हेतु यातायात व्यवस्था ,सुरक्षा तथा हर संभव सहायता किए जाने हेतु भी निर्देश दिए गए थे ।
आज एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा स्वयं कावड़ियों के बीच पहुंचकर शिव भक्तों को फल एवं जूस वितरित किए गए ।
ऊधम सिंह नगर पुलिस की मददगार छवि और खुद एसएसपी के मैदान में उतरने से शिव भक्तों ने भी जयकारे लगाने शुरू कर दिए। वर्तमान में गतिमान काँवड मेला 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा महोदय द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को कावड़ यात्रियों के लिए सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था के समुचित प्रबंध एंव श्रद्वालुओं की हर सम्भव सहायता की जा रही है। ऊधम सिंह नगर पुलिस की मददगार छवि तथा यात्रा व्यवस्था की कावड़ियों के द्वारा बहुत प्रशंसा की गई एवं आभार व्यक्त किया गया।








