बीते मंगलवार को शहर में हुई बारिश से जहाँ कई जगह पानी भरा हुआ था वही शहर के बीचो बीच बहने वाली कल्याणी नदी का भी जलस्तर काफी बड़ गया था । उसी कल्याणी नदी में आज बुधवार को रुद्रपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया था। रम्पुरा के राजेंद्र कोली निवासी वार्ड नंबर 22 इमली मोहल्ला क्षेत्र में कल्याणी नदी में पानी अधिक होने से राजेंद्र कोली उसमें डूब गया था।सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राजेंद्र कोली की तलाश में जुट गई थी।
जैसे ही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन व रुद्रपुर के आपदा प्रबंध केंद्र को सुबह सूचना मिली थी की राजेंद्र कोली नदी में बह गया है । तो सभी टीमे तत्काल मौके पर पहुंच गई थीं। दो दिन की कड़ी मशक्क्त के बाद आज शाम राजेंद्र कोली का शव शांतिपुरी के पास मिला।और वही विधायक शिव अरोरा भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। जहाँ मौके पर जो सभी टीमे खोजबीन में लगी थीं उनके साथ पुलिस प्रशासन भी मृतक राजेंद्र कोली के घर पहुंच गई। जहाँ विधायक शिव अरोरा ने मृतक के परिजनों से बात कीबोर्ड उन्हें सांत्वना दी वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी से भी बात कर मृतक का पोस्टमार्टम जल्द से जल्द हो इसके लिए डॉ की टीम रेडी रहे इस सन्दर्भ में बात की। और साथ ही जिलाधिकारी से भी बात कर शव का पोस्टमार्टम अभी रात में ही करने का निवेदन किया।
बता दें की 2 दिन से ज्यादा शव पानी में रहने से काफी बुरी हालत में हैं और इसी वजह से विधायक शिव अरोरा ने मृतक के परिजनों की परिस्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य और जिलाधिकारी से शीघ्र अति शीघ्र पोस्टमार्टम कराने हेतु निवेदन किया। साथ ही मृतक की पारिवारिक स्तिथि काफी कमजोर होने के कारण उसके अंतिम संस्कार के लिए भी स्वयं आघे आकर आर्थिक सहायता दी और साथ ही सरकार से भी मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन कोष से सहायता मिले इस और एस डी एम रुद्रपुर को भी अवगत कराया और जैसे ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आए इस ओर मृतक के परिवार की उचित सहायता की जाएगी ऐसा आश्वासन विधायक शिव अरोरा ने मृतक के परिजनों को दिया। ओर साथ ही परिवार को हर संभव मदद देनें का भी भरोसा दिया।
फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।