कहते हैं जब लक्ष्य बड़ा हो और उसे पूरा करने का समय कम हो तो कहीं ना कहीं आपको उस लक्ष्य को पाने के लिए दिन रात एक करना पड़ता है। अर्जुन की तरह लक्ष्य को भेदने के लिए मछली की आँख पर ही ध्यान केंद्रित करना होता है। वही दृड इच्छाशक्ति और कार्यक्रम को सफल बनाने का लक्ष्यप्राप्ति का उदेश्य रुद्रपुर के आला अधिकारीयों में पिछले कुछ दिनों से देखने को मिला। जहाँ बहुत ही कम समय में दिन रात एक करते हुए आला अधिकारीयों नें आज होने वाले नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम की तैयारीयों को देर रात 12 बजे फाइनल टच दिया। इस कार्यक्रम में जहाँ मुख्यमंत्री धामी शिरकत करेंगे वहीं जिले भर से 40 हजार से ज्यादा महिलाए आएँगी।
बता दें की आज रुद्रपुर में होने वाले नारीशक्ति वंदन कार्यक्रम की रूप रेखा तो जिलाधिकारी उदयराज सिंह नें बनाई थी तो वहीं उस रूप रेखा को अमली जामा पहनाने का काम जिले के मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा और उनकी टीम के कंधो पर था। एक मुश्किल काम में जहाँ गाँधी मैदान के स्वरूप को बदलना और सवारना एक मुख्य लक्ष्य था तो वहीं कार्यक्रम की समस्त जिम्मेदारीयों को बखूबी धरातल पर उतारना भी अपने आप में टेड़ी खीर था। पर जिस तरह से जिलाधिकारी उदयराज सिंह की देख रेख और मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा की अगुवाई में कल रात इन तैयारीयों को फाइनल टच दिया गया उसका प्रमाण गाँधी मैदान खुद दे रहा है।
पिछले कई दिनों से देर रातों तक एक पांव पर खड़े रह कर जिले के मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा नें अपनी टीम के साथ मुश्किल से दिखने वाले उस लक्ष्य को भी आज सफल बना दिया जिसकी तारीफ देर रात निरिक्षण करने आए जिलाधिकारी नें भी की और अंतिम कुछ बदलावो को अंकित करते हुए पूरी टीम के समस्त अधिकारीयों नें उसे भी रात 1 बजे तक अमली जामा पहना दिया। देर रात मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा सहित रुद्रपुर और किच्छा के उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट और कौस्तुभ मिश्रा और प्रोजेक्ट डायरेक्टर हिमांशु जोशी सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे और ये कहना गलत नहीं होगा कि नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के समस्त पुरुष अधिकारीयों नें अपना सर्वस्व लगा दिया।