हल्द्वानी:सोशल मीडिया में बच्चों की पॉर्न वीडियो अपलोड करने का मामला आया सामने, मुकदमा दर्ज

Share Now

हल्द्वानी। सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने का मामला सामने आया है. केंद्र की साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की निगरानी में यह मामला सामने आने के बाद एसटीएफ के निर्देश के बाद हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज की कार्रवाई की गई है।

आरोपी द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बच्चों की अश्लील वीडियो शेयर करने का आरोप है.पुलिस के मुताबिक फेसबुक आईडी चाईल्ड पोर्नोग्राफी की वीडियो शेयर करने वाले युवक की पहचान दिव्यांक उपाध्याय हल्द्वानी के रूप में हुई है।

इस आईडी में दो मोबाइल नम्बर भी मिले।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखण्ड देहरादून के आदेश पर पर मुकदमे की कार्रवाई की गई है पुलिस के अनुसार केंद्र के साइबर टिप लाइन पोर्टल के माध्यम से सोशल मीडिया वेबसाइट, पोर्टलों आदि पर बच्चों की अश्लील वीडियो अपलोड व शेयर करने वालों की निगरानी मैं मामला सामने आया है।

कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जांच पड़ताल में पता चला है कि दिव्यांक उपाध्याय द्वारा चाईल्ड पोर्नोग्राफी से सम्बन्धित वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किया जाना पाया गया .प्रकरण में संलग्न वीडियो व अन्य इलेक्ट्रानिक दस्तावेजों का अवलोकन करने पर आईटी एक्ट की धारा- 67 (बी) का अपराध होना पाया गया है।

वीडियो व प्रपत्रों के जांच के आधार पर दिव्यांक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है प्रकरण में संलग्न वीडियो व अन्य इलेक्ट्रानिक दस्तावेजों का अवलोकन करने पर आईटी एक्ट की धारा- 67(B) का अपराध होना पाया गया है आरोपी के खिलाफ विरुद्ध धारा- 67(B) आईटी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है.


Share Now