मसूरी धनोल्टी मोटर मार्ग पर कपलानी के निकट एक मोटर साइकिल सवार युवक गहरी खाई में जा गिरा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से युवक को गहरी खाई से जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मसूरी धनोल्टी मार्ग पर मसराना और कपलानी के निकट एक युवक मोटर साइकिल से टिहरी की ओर जा रहा था बताया जा रहा है कि युवक सेल्फी ले रहा था कि अचानक उसका नियंत्रण मोटर साइकिल पर नहीं रहा और मोटरसाइकिल सहित लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिस पर उसे गहरी चोटें आई पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को खाई से निकाला गया और 108 की मदद से उसे उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उक्त स्थल पर पैराफिट भी टूटी हुई थी और यदि वहाँ पर पैराफिट होती तो युवक की जान बच सकती थी।