बड़ी खबर : राम मंदिर को लेकर धामी सरकार का बड़ा फैसला।

Share Now

राम मंदिर के निकट राज्य अतिथि गृह बनाएगी धामी सरकार, जमीन की तलाश में जल्द जाएगी समिति, धामी सरकार अयोध्या में राम मंदिर के निकट राज्य अतिथि गृह बनाने के लिए कोशिश कर रही है। इसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नोडल और सह नोडल अफसर नियुक्त कर दिए गए हैं।

हिन्दुओं की आस्था के केंद्र अयोध्या में नव निर्माणाधीन राम मंदिर को ले कर उत्तराखंड की धामी सरकार भी काफ़ी उत्सुक है और इस मौके पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निकट राज्य अतिथि गृह बनाने के लिए उत्तराखंड ने अपर सचिव प्रताप शाह की अध्यक्षता में समिति का गठन कर दिया है। यह समिति जल्द ही जमीन की तलाश के लिए अयोध्या जाएगी। इसके बाद सरकार को अपना प्रस्ताव देगी।दरअसल, लंबे समय से धामी सरकार अयोध्या में राम मंदिर के निकट राज्य अतिथि गृह बनाने के लिए कोशिश कर रही है। इसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नोडल और सह नोडल अफसर नियुक्त कर दिए हैं।

उत्तराखंड सरकार ने राज्य अतिथि गृह के इस काम को परवान चढ़ाने के लिए अपर सचिव प्रताप शाह को नोडल अफसर नियुक्त किया है।मूल्य देखकर प्रस्ताव तैयार करेगी
राज्य सरकार ने प्रताप शाह की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। बताया जा रहा है कि अयोध्या में एक से डेढ़ एकड़ जमीन पर यह अतिथि गृह बनेगा। यह समिति जल्द ही भूमि की तलाश के लिए अयोध्या जाएगी। और धामी केबिनेट को अपनी रिपोर्ट सोपेगी। बता दें की जहाँ प्राप्त जानकारियों के अनुसार जनवरी 2024 में राम मंदिर का उद्घाटन होने की खबरें आ रही हैं वहीं धामी सरकार ने भी उस से पूर्व अयोध्या में अपनी ज़मीन तलाशनी शुरू कर दी है। क्यूकि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए कोई भी बीजेपी शासित राज्य इस मौके को भुनाने से नहीं चूकना चाहता।


Share Now