नैनीताल – गुरु नानक देव के 553 वें प्रकाश पर गुरुद्वारे में हुआ अखंड पाठ व कीर्तन का आयोजन

Share Now

नैनीताल । कार्तिक पूर्णिमा व गुरु नानक देव के 553वें प्रकाश पर्व को धूम धाम से मनाया गया इस अवसर पर मंगलवार की सुबह प्रभात फेरी निकाली गई । जिसके बाद गुरुद्वारे में अखंड पाठ , साहब भोग , कीर्तन और कथा से संगत को निहाल किया गया । जिसमें लखीमपुर से आए ग्रंथि अनंत पाल सिंह और अमृतसर दरबार से आए ग्रंथि ओंकार सिंह द्वारा कीर्तन किए गए।
वहीं दोपहर बाद श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन किया गया । सुबह से ही भक्तो की गुरुद्वारे में भीड़ लगी रहीं । इस दौरान नगर के सभी सिख संगत गुरुद्वारे पहुँचे और मत्था टेका । गुरुद्वारा सभा के सचिव अमरप्रीत सिंह ने बताया गुरूद्वारे में प्रकाश पर्व को लेकर दो दिन से तैयारियां चल रही थी , उन्होंने बताया की रात में गुरूद्वारे में कीर्तन का आयोजन होगा । जिसके बाद आतिशबाजी की जाएगी ।
इस मौके पर अध्यक्ष जोगिंदर सिंह आनंद, मनप्रीत सिंह, अमनप्रीत सिंह, सुखदीप सिंह, रविंद्र सिंह, सतनाम सिंह, जगत सिंह, जगजीत सिंह, जीत सिंह आनंद, सहित अन्य समाज के लोग सेवा में जुटे थ इस अवसर पर पंजाबी महासभा नैनीताल की टीमद्वारा गुरू सिंह सभा गुरुद्वारा में ल॑गर में सेवा की गयी जिसमें सचिव प्रेम कुमार शर्मा, विक्रम स्याल,रमन जीत सिंह धर्मेन्द्र कुमऻर शर्मा,सतीश गुप्ता, पवन कुमार उपाध्याय, सुमित खन्ना, प्रदीप कुमार जेठी, राजीव गुप्ता, सरदार रविन्दर बीर सिंह, सदीप सिंह भुल्लर ने मुख्य रूप से सेवा में सहयोग किया।


Share Now