नैनीताल– रोटरी क्लब ने मेधावी छात्राओं को वितरित किए ई टैबलेट

Share Now

नैनीताल ।  रोटरी क्लब नैनीताल के द्वारा मंगलवार को बोट हाउस क्लब में नैनीताल और आस – पास  स्थित विद्यालयों की 16 मेधावी छात्राओं को रोटरी मंडल 3110 के सौजन्य से प्रचलित लेनोवो ब्रांड की आधुनिक 16 ई टैब्लेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटरी मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष ए॰के॰एस सुभाष जैन रहे । इस दौरान उन्होंने रोटरी क्लब नैनीताल और रोटरी मंडल 3110 के मंडल अध्यक्ष  पवन अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
रोटरी क्लब नैनीताल की अध्यक्ष बबिता जैन ने बताया कि इससे पूर्व भी कन्या श्री  के अंतर्गत रोटरी मंडल 3110 द्वारा 2100 हाई टेक साईकल मंडल में स्थित विद्यालयों की छात्राओं को मुफ़्त वितरित की गयीं थी और इसी श्रृंखला में अब कन्या श्री 2.0 के अंतर्गत इसी वर्ष में विभिन्न विद्यालयों की मेधावी छात्राओं को विशेष प्रश्नावली को उत्तीर्ण करने के पश्चात चयनित किया गया और ऐसी 16 छात्राओं को लेनोवो ब्रांड के टैब्लेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन क्लब ट्रेनर और पूर्व अध्यक्ष विक्रम स्याल ने किया । उन्होंने बताया कि कन्या श्री 2.0 का मुख्य उद्देश्य यह है कि छात्राओं को अपनी अध्ययन प्रक्रिया में आधुनिकीकरण से जोड़ा जाए और छात्राओं को अपने अध्यापन में उचित परिणाम लाने के लिए ई टैब्लेट द्वारा सुविधा प्राप्त कराई जाए  । धन्यवाद ज्ञापन क्लब सचिव नरिंदर लामबा ने दिया ।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष  जे के शर्मा , ट्रेज़रर्ज़ पी पी आहूजा , यतीन्द्र सूरी , कनाडा से सुबश खन्ना, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक , अध्यापिकाएँ, प्रधानाचार्य , छात्रायें और रोटरी क्लब के सदस्य व रोट्रीयन भी उपस्थित रहे ।

इन मेधावी छात्राओं को किया गया ई टैबलेट का वितरण….
भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की नेहा पान्डे, ए.यू.जी.जी.आई. सी. नैनीताल की विनीता बिष्ट व अर्पिता आर्य ,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की अनीता तिवारी , भूमिका राज, ममता भंडारी , कृतिका बिष्ट व भूमिका त्रियाल भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय,राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ, नैनीताल की श्रेया आर्य, अन्जू शाही व मनीषा, ए.एम.आई.ए.एन. स्कूल नैनीताल की दिव्या पान्डे, मानसी राणा व मनीषा पान्डे , मोहन लाल शाह बालिका विद्या मन्दिर नैनीताल की श्वेता आर्या ,गवर्नमेन्ट हाई स्कूल, मेहरागॉव की सुहानी सिंह को टैबलेट वितरित किए गए।


Share Now