लालकुआं (नैनीताल)। यहां बिंदुखत्ता के खुरियाखत्ता क्षेत्र में सड़क निर्माण का जायजा लेने पहुंचे लोक निर्माण विभाग के सुपरवाइजर के पांव में रोड रोलर चढ़ जाने से उक्त सुपरवाइजर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, वहीं उक्त घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के खुरियाखत्ता क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा हैं, जिसे देखने लोक निर्माण विभाग के सुपरवाइजर प्रेम बल्लभ भट्ट बुधवार की देर शाम मौके पर पहुंचे तो काम चल रहा था, इसी दौरान जब वह सड़क का मुवायना कर रहे थे तभी सड़क निर्माण में लगा रोड रोलर उनके पांव में चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए, घटना के तुरंत बाद सुपरवाइजर प्रेम बल्लभ भट्ट को हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहाँ देर रात तक उनके पैरो का ऑपरेशन चल रहा था।
अस्पताल में लोक निर्माण विभाग कर्मी को देखने पहुंचे लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एचके शाह ने बताया कि कार्य अनुरक्षक प्रेम बल्लभ भट्ट सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गए थे इसी दौरान वह रोड रोलर की चपेट में आकर जख्मी हो गए हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
इधर रोड रोलर की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हुए प्रेम बल्लभ भट्ट को देखते ग्रामीण मोके पर उमड़ पड़े, तथा देखते ही देखते क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया, प्रेम बल्लभ भट्ट बिंदुखत्ता क्षेत्र के ही निवासी है उक्त घटना से क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है, उन्होंने सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।