लगातार सुर्खियों में बने रहने वाली तिहाड़ जेल इस बार फिर इस मामलें से बनी सुर्ख़ियों में

Share Now

दिल्ली की तिहाड़ जेल हमेशा सुर्खियों पर बनी हुई है। वहीं इस बार तिहाड़ जेल में वर्ष 2019 के बाद भर्तियां हुई है जिसकी वजह से यह एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई है। दिल्ली सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने हाल ही में वर्ष 2019 के बाद से हुई नियुक्तियों की बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन ड्राइव चलाया।

बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन ड्राइव नवंबर माह में शुरू की गई थी इस ड्राइव के परिणामों ने अधिकारियों के होश उड़ा दिए, क्योंकि रिक्रूटमेंट के समय कैंडिडेट के लिए गए बॉयोमेट्रिक सैंपल अब लिए गए 47 नियुक्तियों के बायोमेट्रिक सैंपल से मैच नहीं खाए हैं।

तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने बताया कि इस मामले में अभी डीएसएसएसबी की फाइनल रिपोर्ट आनी है फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।हालांकि प्रसाशन ने शुरुआती कार्रवाई करते हुए इन सभी अधिकारियों की सैलरी रोक दी है। वहीं इन्हें शो कॉज नोटिस भी जारी किया गया है।

 

 


Share Now

7 thoughts on “लगातार सुर्खियों में बने रहने वाली तिहाड़ जेल इस बार फिर इस मामलें से बनी सुर्ख़ियों में

  1. I simply wanted to thank you so much again. I’m not certain the things I would have tried in the absence of those strategies discussed by you directly on such subject. It was a very frightening matter for me, but noticing this professional fashion you handled the issue forced me to cry with joy. Extremely thankful for this advice and then trust you really know what an amazing job you’re getting into educating other individuals through the use of your site. Probably you have never got to know any of us.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *