सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित अटल नटल रोहतांग का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

Share Now

हिमाचल प्रदेश के लिए बड़ी गर्व की बात है कि सबसे लंबी अटल टनल को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। आपको बता दें की कुल्लू को लाहौल घाटी से जोड़ने वाली दुनिया की सबसे लंबी यातायात टनल अटल टनल रोहतांग का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। जो कि 10,044 फीट से ऊंचाई पर स्थित टनल को विश्व की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग के रूप में घोषित किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने टनल के निर्माण के लिए बीआरओ की इस उपलब्धि के लिए पुरस्कार प्राप्त किया।

बता दें कि 9.02 किलोमीटर लंबी है इस टनल को भारतीय और ऑस्ट्रेलिया कंपनी स्ट्रॉबेग और एफकॉन ने बनाया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2002 में लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में टनल निर्माण की घोषणा की थी और उस समय इसकी लागत 1500 करोड़ रुपये थी, लेकिन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 3600 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, और अटल टनल बनने के बाद से मनाली से लेह की दूरी करीब 45 किमी कम हुई है और अब लेह जाने के लिए रोहतांग पास नहीं जाना पड़ता है। टनल से लाहौल स्पीति जिला भी देश-दुनिया से जुड़ा रहता है और यहां पर्यटकों की तादाद भी दिन व् दिन बढ़ती जा रही है। करीब 10.5 मीटर चौड़ी और 5.52 मीटर ऊंची है इस टनल का उद्घाटन 3 अक्टूबर 2020 को पीएम मोदी द्वारा किया गया था। देश की पहली ऐसी सुरंग है जिसमें मुख्य सुरंग के भीतर ही बचाव सुरंग बनाई गई है।


Share Now