अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 08 भर्ती परीक्षाओं पर लगाई रोक

Share Now

पेपर लीक मामले में फंसे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 4200 पदों पर होने वाली 8 भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। जानकारी के अनुसार जब तक शासन परीक्षा नियंत्रक तैनात नहीं करता है तब तक परीक्षाएं नहीं हो पाएंगी।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 4200 पदों पर होने वाली 08 भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। इस्तीफा देने से पहले नाराज अध्यक्ष एस एस राजू ने आगामी भर्तियों की 08 परीक्षाओं को रोकने का पत्र शासन को भेजा था। पत्र में उन्होंने कहा है कि इन भर्तियों को करने के लिए उसके पास पिछले आठ महीने से परीक्षा नियंत्रक नहीं है। जब तक शासन परीक्षा नियंत्रक तैनात नहीं करता है तब तक परीक्षाएं नहीं हो पाएंगी। बता दें कि दिसंबर में परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी सेवानिवृत्त हो चुके है और सचिव के पास ही परीक्षा नियंत्रक की भी जिम्मेदारी है। चुनाव से ठीक पहले सरकार ने 20 हजार पदों पर भर्तियां करने का फैसला लिया था इसी क्रम में 4200 नियुक्ति आयोग ने निकाली थी। सभी पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।

बता दें कि इस निर्णय से कांस्टेबल भर्ती के 1521 पद, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के 894 पद, पटवारी-लेखपाल भर्ती के 520 पद, सब इंस्पेक्टर भर्ती के 272 पद, लैब असिस्टेंट भर्ती के 200 पद, सहायक लेखाकार रि-एग्जाम में 662 पद और गन्ना पर्यवेक्षक भर्ती के 100 पद, उत्तराखंड जेई भर्ती के 76 पद की नियुक्ति पर इसका असर पड़ेगा।


Share Now