कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में भारत ने एक और कदम उठाया है। जिसमें देश में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है जिसके लिए पंजीकरण 1 जनवरी से शुरू होगा. वहीं इसकी प्रक्रिया भी ठीक अन्य लोगों की तरह ही होगी। बच्चों का भी रजिस्ट्रेशन कोविन ऐप के माध्यम से होगा। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ डॉ. आरएस शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चे वैक्सीन के अपना नाम रजिस्टर करा सकेंगे.
बता दें कि पीएम मोदी ने फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर की उम्र के बुजुर्गों के लिए वैक्सीन के तीसरे टीके की मंजूरी दी है। जिन्हें 10 जनवरी से कोरोना टीका लगाना शुरू किया जाएगा।