सावित्रीबाई फुले पूणे विवि में राजनीति विज्ञान और लोक प्रशासन की प्रो. शांतिश्री धुलीपुडी पंडित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की नई कुलपति होंगी। जो कि जेएनयू की पहली महिला कुलपति बनी है । जिन्हें पांच वर्षों के लिए नियुक्त किया गया है।
जेएनयू के कुलपति के तौर पर अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद से प्रो. एम जगदीश कुमार कार्यवाहक कुलपति के तौर पर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे। कुमार को अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रो. शांतिश्री धुलीपुडी पंडित का जन्म रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में हुआ है। स्कूली शिक्षा मद्रास से ली। इसके बाद अमेरिका के कैलिफोर्निया विवि से सोशल वर्क से डिप्लोमा किया।