प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2022 में विदेश दौरों की शुरुआत दुबई की यात्रा से करेंगे। यह यात्रा इस बात का भी उदाहरण होगा कि भारत के लिए संयुक्त अरब अमीरात की रणनीतिक अहमियत कितनी बढ़ती जा रही है। बता दें कि पीएम मोदी की दुबई यात्रा 06 जनवरी, 2022 से शुरु हो सकती है। इस दौरान पीएम मोदी की दुबई एक्सपो में भाग लेने की भी संभावना है। दोनो देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते को आकार देने को लेकर बातचीत चल रही है और पीएम मोदी की यात्रा के दौरान इस बारे में अहम घोषणा करने की भी संभावना लग रहीं है। पीएम मोदी के कार्यकाल में संयुक्त अरब अमीरात के साथ रिश्तों को मजबूत बनाने में हरसंभव कोशिश की गई है।
बताते चलें कि सितंबर, 2021 में दोनो देशों ने एफटीए पर समझौता करने का ऐलान किया था। सूत्रों के मुताबिक समझौते के प्रारूप को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि मोदी की यात्रा के दौरान एक शुरुआती ऐलान हो सके। यह मोदी सरकार के पिछले सात वर्षों के कार्यकाल में पहला मौका होगा जब किसी देश के साथ एफटीए करेगा। हालांकि, हाल के महीनों में पांच देशों के साथ एफटीए को लेकर वार्ता शुरू की गई है।