तमिलनाडु कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में आठ दिसम्बर को सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका व अन्य लोगो का निधन हुआ था जिन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मैं देश के उन सभी वीरों को भी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं जिनका 8 दिसम्बर को हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। उन्होंने कहा कि भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन से हर एक भारत प्रेमी औऱ हर राष्ट्र भक्त के लिए बहुत बड़ी क्षति है। जनरल रावत जबाज थे। उन्होंने हमेशा देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। जिसका गवाह सम्पूर्ण देश है।
इस दौरान उन्होंने श्रीमद भागवत गीता का श्लोक पड़ते हुए कहा कि ‘छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः, न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः।’ अर्थात आत्मा को न शस्त्र काट सकते हैं, न आग उसे जला सकती है। न पानी उसे भिगो सकता है, न हवा उसे सुखा सकती है।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनरल रावत के जाने से आज पूरा देश दुख में डूबा हुआ है लेकिन दर्द सहते हुए भी न हमारी गति रुकती है और न ही प्रगति । कहा की भारत न रुकेगा न ही थमेगा। हम भारतीय एकजुट होकर मेहनत करेंगे। देश के अंदर और बाहर बैठी हर एक चुनोतियो का हम मुकाबला करेंगे। और भारत देश को शक्तिशाली व समृद्धि देश बनाएंगे।
Rattling great info can be found on weblog.Blog monetyze